सोमवार, 27 अप्रैल 2020

कोरोना पर राजनीति

भारत इस वक्त कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना अपने दृढ़ संकल्प से कर रहा है। पश्चिमी मीडिया और भारत के एक वर्ग के भीतर यह कुंठा साफ महसूस की जा रही है कि भारत में इस महामारी ने अपना प्रचंड प्रकोप क्यों नहीं दिखाया? भारत जैसे देश में इतनी कम मौतें कैसे हुईं? लाखों मौतों की उनकी भयावह गिनती का क्या हुआ? भारत जैसा देश सीमित संसाधनों के साथ इतना अच्छा कैसे कर सकता है? कुछ विपक्षी दल भी कोरोना से लड़ती केंद्र सरकार को सलाह देने के नाम पर जिस तरह नए-नए सवाल खड़े कर रहे हैं, उससे यही लगता है कि उनका इरादा सरकार को कठघरे में खड़ा करना अधिक है, साथ मिलकर इस महामारी से देश को बचाना नहीं। इस समय यह राजनीति दुखद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोई बुरा ना माने,

मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कोई भी मंदिर अगर बनता है तो उसके इतिहास से आप उसे गलत या सही कह सकते हैं कि क्यों बन रहा है लेकिन एक चीज हम ...