विश्व महामारी कोरोना के चपेट से देश व प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है. लोग लॉकडाउन का पालन कर अपना व देश की सुरक्षा करने में डटे हुए हैं सोनभद्र जिले में एक भी कोरोना पीड़ित ना मिलने जिले में राहत की सांस ली है. ऐसे आपदा में एक दूसरे को सहयोग करके ही आगे बढ़ा जा सकता है लॉकडाउन के कारण पूरी तरह व्यापार में लगे लोग चाहे फुटकर विक्रेता, थोक विक्रेताओं, मध्यमवर्गीय उद्योग, कुटीर उधोग, सब्जी वाले, ठेले वाले, ऑटो, हेयर सैलून, अन्य छोटे कारखानों के श्रमिकों की हालत बद से बदतर हो रही है ऐसे में परिजनों के सामने प्राइवेट स्कूल का फ़ीस देना भी एक बड़ी समस्या है. लोगों के पास रोजगार ना होने के कारण आमदनी पूरी तरह शून्य हो गई है. ऐसे में सोनभद्र जिले के प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक व संचालकों से देशहित-लोकहित की भावना से अपने स्कूल के छात्रो का तीन महीनों की फीस मानवीय दृष्टि से माफ करने की कृपा करें. क्योंकि लोगों के सामने आर्थिक संकट है और ऐसे में स्वयं का जीवन-यापन करना भी एक मुश्किल कार्य बनता जा रहा है. ऐसे में प्राइवेट स्कूल संचालक तीन महीने की फीस माफ कर अभिवावकों को एक बड़ा सहयोग होगा. ऐसे विषम परिस्थिति में स्कूल की फीस माफ कराने में जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा जिले में स्थापित कंपनियों जैसे एनसीएल, एनटीपीसी, हिंडालको, जयप्रकाश सीमेंट फक्ट्री, खनन एवं अन्य कंपनियों से सामाजिक दायित्व के तहत मदद लेकर स्कूल के बच्चों की फीस माफ कराने में अपना सहयोग प्रदान कर जनहित में सहयोगी होगा.
शायरी / लेखन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शायरी / लेखन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 6 मई 2020
सोनभद्र के सभी प्राइवेट स्कूल तीन महीने की छात्रों की फीस माफ करे
विश्व महामारी कोरोना के चपेट से देश व प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है. लोग लॉकडाउन का पालन कर अपना व देश की सुरक्षा करने में डटे हुए हैं सोनभद्र जिले में एक भी कोरोना पीड़ित ना मिलने जिले में राहत की सांस ली है. ऐसे आपदा में एक दूसरे को सहयोग करके ही आगे बढ़ा जा सकता है लॉकडाउन के कारण पूरी तरह व्यापार में लगे लोग चाहे फुटकर विक्रेता, थोक विक्रेताओं, मध्यमवर्गीय उद्योग, कुटीर उधोग, सब्जी वाले, ठेले वाले, ऑटो, हेयर सैलून, अन्य छोटे कारखानों के श्रमिकों की हालत बद से बदतर हो रही है ऐसे में परिजनों के सामने प्राइवेट स्कूल का फ़ीस देना भी एक बड़ी समस्या है. लोगों के पास रोजगार ना होने के कारण आमदनी पूरी तरह शून्य हो गई है. ऐसे में सोनभद्र जिले के प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक व संचालकों से देशहित-लोकहित की भावना से अपने स्कूल के छात्रो का तीन महीनों की फीस मानवीय दृष्टि से माफ करने की कृपा करें. क्योंकि लोगों के सामने आर्थिक संकट है और ऐसे में स्वयं का जीवन-यापन करना भी एक मुश्किल कार्य बनता जा रहा है. ऐसे में प्राइवेट स्कूल संचालक तीन महीने की फीस माफ कर अभिवावकों को एक बड़ा सहयोग होगा. ऐसे विषम परिस्थिति में स्कूल की फीस माफ कराने में जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा जिले में स्थापित कंपनियों जैसे एनसीएल, एनटीपीसी, हिंडालको, जयप्रकाश सीमेंट फक्ट्री, खनन एवं अन्य कंपनियों से सामाजिक दायित्व के तहत मदद लेकर स्कूल के बच्चों की फीस माफ कराने में अपना सहयोग प्रदान कर जनहित में सहयोगी होगा.
रविवार, 3 मई 2020
प्रदेश सरकार युवाओं व कामगारों को दे प्रति माह की आर्थिक सहायता राशि
जिले के
बेरोजगार युवाओं व असंगठित क्षेत्र के कामगारों को प्रतिमाह आर्थिक
सहायता राशि देने व साथ ही विधायक एवं सांसद भी अपनी निधि
की सम्पूर्ण राशि जिले के इन गरीबों परिवारो पर अगर खर्च करें तो
ज्यादा बेहतर व कारगर होता, आगामी 17 मई तक लाकडाउन जारी रहने के मद्देनजर इन बेरोजगार युवाओं व कामगारों के लिए यह मदद
काफी उपयोगी साबित होगी, लाकडाउन में गंभीर स्थिति के चलते श्रमिकों का गरीबों के सामने अपना
अस्तित्व बचाने का संकट आ खड़ा हुआ है रोजाना कमाने वाले इन लोगों को अब
अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है इस तरह की खबरें भी लगातार आ
रही है कि प्रदेश के कई जिलों में कई ट्रक फल सब्जियां एवं रोजमर्रा की
आवश्यक वस्तुएं सही प्रबंधन के अभाव में बर्बाद हो रही हैं और जिला प्रशासन
इन्हें आम जनता तक पहुंचाने में नाकामयाब साबित हो रहा है इसके परिणाम
स्वरूप एक तरफ जहा महंगाई में अप्रत्याशित बढ़ोतरी लगातार हो रही है वही प्रदेश के अति गरीब वर्ग, विशेषकर बेरोजगार युवाओं, खेतों में काम करने वाले मजदूरों, छोटे उद्योगों में काम करने वाले
कर्मियों, छोटे किसान, मीडिया में कार्यरत कर्मचारियों, छोटे दुकानदारों, रिक्शा चालकों को बिना भेदभाव किए कम से कम ₹5000 की राशि प्रतिमाह आर्थिक
सहायता देने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाये जाने की आवश्यकता होनी चाहिए
सोमवार, 27 अप्रैल 2020
अर्थव्यवस्था से उबारने को छह मापदंड
- स्वच्छ एवं हरित बदलावों के जरिए नई नौकरियों एवं व्यवस्थाओं को बढ़ाएं
- उबारने के पैकेज में सतत विकास को शामिल करें
- जीवाश्म ईंधन पर सब्सिडी *समाप्त करें
- वित्तीय प्रणाली में जलवायु जोखिम एवं अवसरों को शामिल करें
- अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूप में मिलकर कार्य करें।
शुक्रवार, 29 मई 2015
विचार - 29 मई, 2015
अजीब सी कशमकश है जिंदगी में,
जितना दौडता हु,
मंजिल और दूर चली जाती है,
शायद.....................................
संघर्ष जिंदगी के साथ ही ख़त्म होता है
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014
नफरत
कभी ख्वाबो में तुम्हे तराशा,
तो कभी ख्यालो में सज़दा किया,
तुम्हारा रूप कभी चांदनी बनकर बिखरा,
तो कभी शबनम बनकर,
इस दिल में तुम्हारी अदाए ही क्या कम थी,
जो क़यामत ढ़ाने के लिए तुमने मुझे छुकर कहा
कि तुम मुझसे नफरत करती हो
-शक्ति आनंद
बेचैन
" बिखरे हुए चंद लम्हे,
कुछ सिमटे हुए ख्वाब,
खुशियो के चंद मंज़र,
मुहब्बत के कुछ एहसास,
शायर मन हो तो कभी शेर बनते है,
कभी ग़ज़ल, कभी गीत तो
कभी कविता या फिर सिर्फ लफ्ज़।
जिंदगी मशरूफियत ने कभी इन्हे समेटने का मौका ही नहीं दिया,
आज जिंदगी ने कुछ फुर्सत दी तो
शायरी और लफ्ज़ो के समुन्दर को समेटने का मौका मिला"
-शक्ति आनंद
मेरे लफ्ज़ो की दास्तां
मेरे लफ्ज़ो की दास्तां
गुलशन में नहीं लगता।
शेहरा में नहीं सजता।
ले जाँउ कहाँ तुझको।
दिल तुही बता मुझको।
(एक तोहफ़ा ज़ज्बात का)
-शक्ति आनंद
रविवार, 22 सितंबर 2013
।। माँ।।
माँ शब्द ही अपने आप मे महान है, चाहे पषु हो या पछी या मनुश्य बिन माँ के अस्तित्व विहीन है। माँ गर्भ मे जिस प्रकार बच्चे को नौ महीने रख कर उसकी देख-रेख एवं सिंचित करती है और नौ महीने बाद जब पुत्र की प्राप्ति पर खुषी से झूम उठती है, एंव उसे करीब दस वर्शो तक हर बूरी चिजो से बचा जवान होता देख तन ही मन निष्चिन्त हो जाती है, कि बच्चा अब अपनी देख भाल स्वयं कर सकता है। हे मानव ठीक उसी तरह धरती माँ भी अपने इन बच्चो को हरा भरा देख कर खुषी से झूम उठती है, धरती माँ के झूमने पर हमंे सर्द हवाओ एवं बारीष की बूंदो से जिस प्रसन्नता का एहसास होता है,उससे तमाम उपजे भिन्न-भिन्न पौधे एवं जीव-जन्तु को देखने के पष्चात पकृति का बदला सा चेहरा देखने को मिलता है। धरती माँ के पुत्र ’वृक्ष’ के विनाष का कारड हम मनुश्य क्यो बने। माँ जिस प्रकार तुलसी की पूजा जल देकर करती है, ठीक उसी प्रकार दूसरे वृक्षों को भी तज देकर उनकी प्यास क्यो नही बुझाई जाती है। दूसरे वृक्षो के साथ सौतेला व्यवहार क्यो? इन्हे भी जल देकर सिंचित किया जाये एंसी प्रेरणा अब बडे एंव बच्चो को देने की जरुरत है। आज नौकरी का कार्य काल खत्म होने के पष्चात लोग बुढ़ापे की हीनता से ग्रसित स्वयं को महसूस करते है, सोचते है बुढ़पे मे कोई काम-धाम नही है। आप अपने को जवानो से कम ना समझें इस वृक्ष को माध्यम बना कर एक बार युवा वर्ग को सन्देष दें अभी भी युवाओं से ज्यादा जोष है। आप एक वृक्ष को इस धरा पर लगा कर साल भर भी सिंच कर तैयार करते है तो साल भर बाद उस वृक्ष को देखने के पष्चात आप स्वयं महसूस करेंगे कि आप की उम्र एक वर्श बढ़ गई है। इसी तरह आप अगर दस वृक्ष तैयार करते है तो आपको उन विकलांगो, अन्धे व लाचार लोग वृक्ष लगाने मे जो असमर्थ है, उनके आर्षिवाद से आपकी उम्र दस वर्शो की बढ़त स्वयं महसूस होगी। बच्चो आप भी पीछे ना रहे नये-नये दोस्त बनाने का सुनहरा अवसर आपके पास है मान लीजिए आपका पहला दोस्त ’तुलसी’ क्या लडकी है, अच्छा दूसरा दोस्त नीम, पीपल, बरगद, गुल्लर, पकडी जैसे तमाम वृक्षों से आप दोस्ती कर सकते है। इसके अलावा दूसरे दोस्तों का चयन करना है तो आप अपने पापा या चाचा की मदद ले सकते है।
।। वृक्ष सत्याग्रह ।।
" वृक्ष धरा के भूशण है। जो पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने मे मदद करते है। वृक्ष के संरक्षण के लिए हमे लोगो में जागरुकता पैदा करने की जरुरत है। धरती इकलौता ऐसा ग्रह है, जहाँ जीवन सम्भव है। यदि हम चाहते है कि धरती का यह रुतबा बरकरार रहे तो प्रयास ही आखिरी विकल्प है। हमारे पूर्वजो के समय से ही चले आ रहे वृक्षो के षोशण को रोकना अति आवष्यक हो गया है, नही तो आने वाली पीढ़ी को हम सिर्फ विनाषकारी धरा ही धरोहर मे छोड जायेंगे। जिसकी कमी को न जमीन जायदाद पूरा कर पायेंगे ना ही सोना, चांदी या पैसा। आज कहीं भी जीवाष्म मिलता है तो लोग बडी उत्सुकता से बताते है, कि सत्रहवी सताब्दी का जीवाष्म मिला है। ठिक इसी तरह भविश्य मे बचे हुए जीव जन्तु आपस मे बात करते मिलेंगे कि, इक्किसवी सताब्दी के मानव का जीवाष्म इस धरा के किसी धरे पर मिला है। अपनी इस धरा की धरोहर को समय रहते बचाने का सिर्फ एक ही विकल्प, वृक्ष है। संकल्प लेने का समय इसी मानसून सत्र के साथ अतिआवष्यक है। कम से कम एक व्यक्ति एक वृक्ष लगाता है, तो आबादी के हिसाब से काफी हद तक हम इस सृश्टि के संरक्षण मे कामयाबी पा सकते है। "
शनिवार, 18 मई 2013
।। मजबूरी ।।
मजबूरी एक ऐसा ‘षब्द’ जिससे केाइ व्यक्ति अछूता नही है। इस षब्द का हर पुरूश एवं महिला बच्चे बुजुर्ग सभी के जिवन मे कैसंर की तरह गहरा सम्बन्ध है। इस षब्द ने मानव जीवन को किस कद्वर धिनौने कार्य के लिए विवस कर रखा है। सोचने मात्र से रूह कांप जाती है। रूपया कि आवष्यकता ही विषेश कर इस षब्द ने मनुश्य पर अपना मकान बना रखा है। मजा इन्सान भी इस बूरी साये को अपने से दूर रखने मे असमर्थ है।
मजबूर ने मजबूरी को इतना मजबूर कर रखा है ।
मजबूरी भी चाह कर मजबूर को अपने से दूर न रख सकी ।।
जब मजबूर ही मजबूरी मे है ऐसे मजबूर से दूरी ही सही ।
क्या एक अच्छा शासक भी इस मजबूरी से मजबूर है ?
गरीबी: तन ढकने को कपडे की मजबूरी ।
अमीरी: कपडे हैे, तन न ढकने की मजबूरी ।।
पेट के लिए तन के सौदे की मजबूरी ।
पेट के लिए खाने के बाद जूठन छोडने की मजबूरी । ।
पैसे के अभाव मे दम तोडती जिन्दगी की मजबूरी।
पैसा है इलाज के बाद भी जिन्दगी न बचने की मजबूरी । ।
गुरुवार, 10 मई 2012
मैंने देखा उन आँखों को बुढ़ापे के दर्द से रोते हुए
" मैंने देखा उन आँखों को बुढ़ापे के दर्द से रोते हुए "
सोमवार, 26 दिसंबर 2011
गुलशन में नहीं लगता, शेहरा में नहीं सजता
गुलशन में नहीं लगता, शेहरा में नहीं सजता,
ले जाऊ कहा तुझको, दिल तू ही बता मुझको
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कोई बुरा ना माने,
मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कोई भी मंदिर अगर बनता है तो उसके इतिहास से आप उसे गलत या सही कह सकते हैं कि क्यों बन रहा है लेकिन एक चीज हम ...
-
हिमाचल प्रदेश में एक गर्भवती गाय का विस्फोटक पदार्थ खाने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है. समाचार एजेंस...
-
अभिभावक बच्चों पर उम्मीदों का बोझ लाद देते हैं जबकि बच्चों को अपने सपने पूरे करने देना चाहिए। अब बच्चों को लेकर माता-पिता में संजीदगी कम ...
-
कानपुर–कांड़ का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इस...