बुधवार, 27 मई 2020

क्या है मकसदॽ

अब नांदेड में संत और उनके सेवादार की लोमहर्षक हत्या। पालघर से लेकर नांदेडÃ तक जारी हत्या की श्रृंखलाओं में कई संत अपनी जान गंवा चुके हैं। पंजाब में भी संत योगेश्वर की हत्या हुई‚ होशियारपुर में संत पुष्पिंदर महाराज पर जानलेवा हमला हुआ‚ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या हुई। निहत्थे संतों की हत्या की घटनाएं रुûक क्यों नहीं रही हैंॽ केंद्र और राज्य सरकारें निहत्थे संतों की हत्या रोकने के लिए गंभीर क्यों नहीं हैंॽ क्या यह सिर्फ क्षणिक अपराध का प्रश्न है या फिर साधुओं की हत्या के पीछे कोई साजिश हैॽ क्या यह अंधविश्वास का प्रश्न है या फिर कोई विश्वास के साथ संगठित अपराध का मसला हैॽ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोई बुरा ना माने,

मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कोई भी मंदिर अगर बनता है तो उसके इतिहास से आप उसे गलत या सही कह सकते हैं कि क्यों बन रहा है लेकिन एक चीज हम ...