शुक्रवार, 12 जून 2020

जंगल बढ़ना हो अनिवार्य

हाल ही में गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में एशियाई शेरों की गणना की गई‚ गणना में पिछले पांच साल में १५१ शेर बढ़े जो शेरों की कुल संख्या का करीब २९ हैं‚ पांच वर्ष पहले जहां गिर उद्यान में ५२३ शेर थे‚ वहीं अब ६७४ हो गए हैं। पर बढ़ते शहरीकरण और कटते जंगलों के कारण शेरों का मानव बस्तियों में घुसने और लोगों और पशुओं को शिकार बनाने की घटनाएं भी आये दिन होती रहती हैं‚ शेर बढ रहे हैं‚ तो जंगल को भी बढाना अनिवार्य हो गया है‚ ताकि शेरों और अन्य वन्य जीवों को जंगल में भोजन–पानी मिलता रहे॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोई बुरा ना माने,

मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कोई भी मंदिर अगर बनता है तो उसके इतिहास से आप उसे गलत या सही कह सकते हैं कि क्यों बन रहा है लेकिन एक चीज हम ...