मंगलवार, 9 जून 2020

सोशल डि़स्टेंसिंग जरूरी

महज ४ महीने पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा की यह अश्य वायरस माहामारी का रूप ले सकता है। एक ऐसी माहामारी‚ जिसका कोई इलाज नहीं है‚ सिवाय आपसी दूरी के। अभी तक के आंकड़े देखे तो संक्रमण के बाद भी दुनिया भर में लाखों मरीज ठीक हो चुके हैं‚ जबकि ८० फीसद मरीज घर में आइसोलेशन में रहकर खुद ही ठीक हो जाते हैं। हर रोज मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है क्योंकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं‚ अभी से ही कुछ शहरों में लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया है‚ जाहिर सी बात है संक्रमण तो फैलेगा ही। अगर हम सब एकजुट होकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें तो जल्द ही कोरोना जैसी महामारी से भी मुक्ति पा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोई बुरा ना माने,

मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कोई भी मंदिर अगर बनता है तो उसके इतिहास से आप उसे गलत या सही कह सकते हैं कि क्यों बन रहा है लेकिन एक चीज हम ...