सोमवार, 15 जून 2020

भारत और नेपाल संबंधों को मजबूत बनाएं

भारत और नेपाल मैत्री संबंध इतने गहरे थे कि दोनों देशों के नागरिक बिना किसी पासपोर्ट–वीजा के आया करते थे। आज भी भारत नेपाल को अपना अच्छा मित्र मानता है‚ लेकिन पिछले कुछ महीनों से न जाने किसकी काली नजर लग गई‚ जिससे नेपाल ने पूरा तेवर ही बदल दिया। चाहे नेपाल में आने वाला विनाशकारी भूकंप हो या अन्य समस्याएं‚ नेपाल की मदद को भारत हमेशा तैयार रहता है। नेपाल की संसद में सीमा विधेयक को पारित करने से सीमा विवाद और गहरा हो रहा है। दोनों देशों को हर स्तर पर अपने संबंधों को बचाना चाहिए। विश्व में इतना बड़ा उदाहरण और कहां हो सकता है‚ जहां बिना पासपोर्ट और वीजा के यात्रा की जा सके॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोई बुरा ना माने,

मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कोई भी मंदिर अगर बनता है तो उसके इतिहास से आप उसे गलत या सही कह सकते हैं कि क्यों बन रहा है लेकिन एक चीज हम ...