सोमवार, 15 जून 2020

कार्यशैली में हो बदलाव

छोटे विवादों के बाद पीड़ित पक्ष थाने पर न्याय के लिए पहुंचते हैं तो थाने पर पीड़ितों को न्याय दिलाने की रवैया भी बहुत अजीब है। समस्या के समाधान या मुकदमा दर्ज कराने के बजाए पीड़ित और विपक्षी को थाने पर बुलाया जाता है। विपक्षी की पैठ पुलिस में अच्छी होने पर उसको तवज्जो और पीड़ित को दबाव दिया जाता है। पुलिस आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के बजाए पंचायत करने में जुट जाती है। लाचार पीड़ित पुलिस के खौफ से दबाव में आकर बगैर समाधान के सुलह पर सहमत हो जाता है। जिससे पीड़ितों को थाने स्तर से बहुत ही कम न्याय मिल पाता है। जिसकी वजह से आपराधिक घटनाएं अधिक हो रही हैं। पुलिस की लापरवाही से पीड़ितों को नुकसानी भी उठानी पड़ रही है। ऐसे में थाने पर पुलिस की कार्यशैली में बदलाव समय की मांग है। जिससे निरीह पीड़ितों को न्याय मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोई बुरा ना माने,

मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कोई भी मंदिर अगर बनता है तो उसके इतिहास से आप उसे गलत या सही कह सकते हैं कि क्यों बन रहा है लेकिन एक चीज हम ...