शुक्रवार, 12 जून 2020

बेवजह की बदनामी

सब कुछ वापस आ सकता है‚ मगर कहते हैं कि बीता हुआ समय कभी लौटकर नहीं आता। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी के. संजीता चानू पर डोपिंग के आरोप लगे थे जबकि चानू शुरू से ही आरोपों को नकार कर खुद को निर्दोष बता रही थीं। आखिरकार‚ पड़ताल से वह डोपिंग के आरोप से मुक्त हुई हैं। इस बात की खुशी है। मगर दुख इस बात का है कि बिना वजह हमारी प्रतिभा को बदनाम किया गया जिससे वह मानसिक पीड़ा का शिकार हुइÈ। कहना न होगा कि खिलाड़़ी किसी प्रतिस्पर्धा की तैयारी में स्वयं को पूरी तरह झोंक देता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोई बुरा ना माने,

मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कोई भी मंदिर अगर बनता है तो उसके इतिहास से आप उसे गलत या सही कह सकते हैं कि क्यों बन रहा है लेकिन एक चीज हम ...